देश विदेश

आम आदमी पार्टी को मात देने पीएम मोदी नही ये चेहरा हो सकता है सामने, ऐसी बन रही रणनीति

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सियासत गरमा गई है। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी हो या फिर बीजेपी, कांग्रेस तथा इसके साथ ही सभी दल चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो इस चुनाव को लेकर पार्टी ने नई रणनीति तैयार की है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सियासत गरम आ गई है।

दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी हो या फिर भाजपा या कांग्रेस सभी आने वाले चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं, भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो इस चुनाव को लेकर पार्टी ने नई रणनीति तैयार की है, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को सीधा सीधा टक्कर देने के लिए पार्टी में केंद्रीय मंत्री इस स्मृति ईरानी को जिम्मेदारी सौंपी है।

आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ना केवल पार्टी के स्टार प्रचारको में शामिल होंगी अपितु पार्टी की ओर से सबसे ज्यादा रैलियों में उन्हें ही शामिल होना है। कहा जा रहा है कि इस चुनाव में पीनम मोदी की जगह स्मृति ईरानी को सामने रख चुनाव लड़ा जाएगा। हालिया दिनों में मेरी दिल्ली मेरा सुझाव कैंपेन को केंद्रीय मंत्री ईरानी ने ही हरी झंडी दिखाई थी इससे ही इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का जन्म दिल्ली में ही हुआ है और रहें यही पली-बढ़ी हैं, उनके पिता पंजाबी मूल के हैं और उनकी माता बंगाली है। मंत्री ईरानी ने दिल्ली के चांदनी चौक से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था। कहा जाता है कि उनके पास दिल्ली में कार्यकर्ताओं की एक अपनी टीम है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button