19 साल की लड़की को खींचने लगा कार में जबरदस्ती, मना किया तो तेजाब फेंकने की दी धमकी

 
ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर इलाके में सरेराह लड़की को कार में खींचने की कोशिश की गई। लड़का नए साल का जश्न मनाने जबरन चलने को कहने लगा। आरोप है कि तेजाब डालने की कोशिश भी की। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर भागी। परिजनों को आपबीती सुनाई। किसी राहगीर ने भी पुलिस कॉल कर दी। पीड़िता ने अगले दिन पांडव नगर थाने पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने जबरन रास्ता रोकने (धारा-341) और धमकी देने (धारा-506) के तहत केस दर्ज किया। डीसीपी (ईस्ट) अमृता गुगलोठ से संपर्क किया गया, जिन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
बताया जा रहा है कि 19 साल की लड़की परिवार के साथ मयूर विहार में रहती है। पिता की मौत हो चुकी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार दोपहर को घर से कुछ सामान लेने निकली थी। मयूर विहार फेज-1 स्थित कुकरेजा अस्पताल के पास करीब 3:15 बजे यादवेंद्र नाम के लड़के ने रास्ता रोक लिया। नए साल के सेलिब्रेशन के लिए साथ चलने को कहने लगा। हाथ पकड़ जबरन अपनी कार की तरफ खींचने लगा। लड़की ने विरोध किया तो चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देने लगा।
लड़की का दावा है कि आरोपी ने अपनी जैकेट की जेब से एक छोटी शीशी निकालकर दिखाई। इसे देखकर उसने किसी तरह अपना हाथ छुड़वाया और भाग गई। कुछ दूर जाकर घरवालों को कॉल करने लगी। आरोप है कि आरोपी तेजाब डालने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पब्लिक जुट गई और किसी ने पुलिस को कॉल कर दी। आरोपी वहां से फरार हो गया। लड़की ने घर जाकर परिजनों को आपबीती साझा की। इसके बाद रविवार को थाने आकर शिकायत दी। पीड़िता ने जान और अस्मिता पर खतरा होने की बात कही है।
दिल्ली के पांडव नगर में कार में बैठने से मना करने के बाद एक व्यक्ति ने 19 साल की लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी दी और उसको कार में खींचने की कोशिश की। इस दौरान बच्ची घायल हो गई। जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। मामला दर्ज कर जांच जारी है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2023
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.
 
				

 
						



