फोन ऑडियो पर कहा जा रहें हैं बैग में रखे पैसों से अंतिम संस्कार कर देना, फिर 5 साल की बच्ची संग कर ली आत्महत्या

देवरिया जिले में एक महिला और उसकी बच्ची का तालाब में तैरता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी अनुसार महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से उसने अपनी बच्ची के साथ सुसाइड कर लिया।
बता दें कि देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवतहा गांव के रहने वाले रामू सिंह की शादी कुशीनगर जिले के कसया के कुड़वा दिलीपनगर में सीमा से 2009 में हुई थी. बताया जा रहा है कि सीमा का अपनी सास और जेठानी से विवाद होता रहता था और पति भी उसे ताने मारता रहता था. बीते 16 नवंबर को सीमा के हाथ से दवा की शीशी जमीन पर गिर गई. इसी बात से कहासुनी शुरू हुई थी. इसके बाद सीमा अपनी 5 साल की बच्ची के साथ घर छोड़कर चली गई।
महिला के पति ने इसकी सूचना उसके घरवालों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के मोबाइल में एक ऑडियो मिला, जिसमें वह कह रही है, “हम पोखरे में आत्महत्या करने जा रहे हैं. हमारा पैसा बैग में है, उससे मेरा अंतिम संस्कार कर देना.” इसी के आधार पर पुलिस ने 17 नवंबर को पोखरे में शव ढुढ़वाया, लेकिन उस दिन नहीं मिला. 18 नवंबर को महिला और उसकी बेटी का शव तैरता हुआ दिखाई दिया।
एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई थी। महिला के गांव से ही महिला का शव बरामद हुआ है। मृतका द्वारा फोन पर एक ओडियो छोड़ा गया है जिससे ये मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। जो भी तथ्य होंगे उस आधार पर अग्रीम कार्रवाई की जाएगी: संकल्प शर्मा, SP, देवरिया, उत्तर प्रदेश(19.11) pic.twitter.com/E6aMUhJB7V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.