आईएएस से ज्यादा हैं चर्चे उनकी गाड़ी के, जानें क्यूँ कंपनी ने कर दी बुकिंग बंद

2016 बैच की IAS टोपर Tina Dabi ,हाल ही में हुई अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही। वर्तमान में वो जैसलमेर की DM है। डीएम के तौर पर उनकी यह पहली पोस्टिंग है। आजकल Tina Daabi फिर सुर्खियों में है। वजह जानकार आप चौंक जायेंगे। वजह है उनकी कार Toyota Innova Crysta G.
Read Also – नग्न अवस्था में मिली 8 साल की बच्ची का शव, रेप कर हत्या की आशंका
आपको बता दें की इस बार Tina Dabi नहीं बल्कि उनकी कार सुर्ख़ियों में छायी हुई है। उनके पास जो ऑफिशियल कार है, वह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जी है। यह कार जैसलमेर जिला कलेक्टर के नाम पर रजिस्टर है। इसे 6 दिसंबर 2019 को रजिस्टर कराया गया था। हालांकि, Tina Dabi को जैसलमेर की डीएम के तौर पर इसी साल पोस्टिंग मिली है, इसीलिए अब वह भी इसी कार का इस्तेमाल करती हैं।
Read Also – Dhanteras 2022 – धनतेरस में आखिर क्यों खरीदा जाता है बर्तन, जाने धन्वंतरि की कथा
Toyota की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस कार का इंजन 110kW (150 PS) @ 3400 rpm मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। हालांकि, टॉर्क जनरेट करने के आंकड़े वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हैं। Innova की इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. कार की लंबाई- 4.735 m, चौड़ाई- 1.830 m और ऊंचाई- 1.795 m है। इसका व्हीलबेस 2.750 m का है। इसकी टर्निंग रेडियस 5.4 m है और फ्यूल टैंक 55 लीटर की कैपेसिटी का है।
Read Also – जंगल में टाइगर संग सेल्फी लेने करीब पहुंचा युवक, हुवा कुछ ऐसा कि हलक में अटकी जान
गाडी की जो G वेरिएंट Tina Dabi के पास है, उसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सहित तीन एयरबैग हैं। कार में सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। टीना डाबी की Toyota Innova Crysta सफेद रंग की है। हालांकि, अगर आप इन दिनों Toyota Innova Crysta (डीजल) को बुक करने की सोच रहे हैं तो ऐसा संभव नहीं है क्योंकि Toyota ने इसके डीजल वेरिएंट की बुकिंग बंद कर दी है।
Read Also – उर्फी जावेद ने अपने प्री जन्मदिन पर पहनी ऐसी ड्रेस की हो रही ट्रोल, देखें एक्ट्रेस का लुक
Toyota ने Innova Crysta के डीजल वेरिएंट की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है। Toyota ने ऑफिशियली स्वीकार किया है कि उसने फिलहाल बुकिंग बंद कर दी है। जापानी वाहन निर्माता ने बुकिंग रोकने की वजह इस कार के डीजल वेरिएंट की हाई डिमांड को बताया है।