Breaking News

पलारी ब्रेकिंग नाले के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


कुश अग्रवाल पलारी – पलारी थाना अंतर्गत ग्राम वटगन में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. घटना स्थल की स्थिति देखने व सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान के आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पलारी पुलिस जांच में जुट गई है। उसके साथी एवम आसपास के लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक युवक का नाम दिनेश बंजारे उम्र 21 साल है।

बीती शुक्रवार की शाम 6:00 बजे के आसपास युवक को गांव के ही चौक में देखा गया था उसके बाद से युवक को नहीं देखा गया मृतक का शव घर से 500 मीटर आगे चितावार पत्थर खदान में रात 8 बजे के लगभग एक नाले के किनारे देखा गया।
मृतक युवक का शव औधें मुंह पड़ा हुआ था। सिर के अलावा शरीर के दूसरे हिस्से पर किसी तरह बाहरी चोट के निशान नजर नहीं आए।

पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया फिर उसके साथियों एवम परिजनों का बयान लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पलारी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।





Related Articles

Back to top button