राहुल गांधी ने की भारत जोड़ो यात्रा के 13वें दिन की शुरुआत अलप्पुझा ज़िले के चेरथाला से |

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 13वें दिन की शुरुआत अलप्पुझा ज़िले के चेरथाला से की। बता दें कि सचिन पायलट आज सायं 5.30 बजे कोचिन पहुंचेंगे। जहां भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी की डेढ़ सौ दिन चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हो गई है।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस भारत जोड़ो यात्रा में लगभग हर समय मौजूद रहेंगे। 3500 किलोमीटर पैदल चलेंगे। इन 117 में राजस्थान के भी 9 नेता शामिल हैं। सीएम गहलोत भी कन्याकुमारी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र चलने के कारण सीएम गहलोत फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
LIVE: Kerala leg of #BharatJodoYatra resumes from Cherthala Taluk in Allapuzha district. https://t.co/m2F5ismKDQ
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 20, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.