बिहार

सिपाही से सीधे बनी बिहार की बबली DSP, आईपीएस बोले जो कहते हैं समय नहीं मिलता वे सुनें


बिहार की लेडी कांस्टेबल बबली की कहानी सुर्खियों में है. बबली अब DSP बनने जा रही हैं. बबली ने कॉन्स्टेबल की नौकरी के साथ ही BPSC एग्जाम की तैयारी की और तीसरे अटेम्प्ट में सेलेक्ट हो गईं। बबली की 7 महीने की एक बेटी भी है. बेटी की देखभाल के साथ-साथ नौकरी करना और पढ़ाई भी चालू रखना आसान नहीं था, लेकिन बबली ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

बता दें कि बबली ने बीए तक की पढ़ाई की है. उन्होंने साल 2015 में कॉन्स्टेबल के रूप में पुलिस में नौकरी शुरू की थी. हाल में उनकी तैनाती बेगूसराय जिले में पुलिस लाइन में थी. अब BPSC क्लियर करने के बाद अब वो डीएसपी की ट्रेनिंग पर जाने वाली हैं. बबली की सफलता पर बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिला बल की होनहार सिपाही ने ड्यूटी के बाद समय निकाल कर ना सिर्फ अपना सपना साकार किया है बल्कि उन्होंने सहकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी है.

आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी

बबली कहती हैं कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. इस वजह से उन्होंने साल 2015 में कॉन्स्टेबल की नौकरी जॉइन की थी. लेकिन नौकरी के साथ पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. मेंस एग्जाम क्लियर नहीं हो पा रहा था. ऐसे में इस बार मेंस की तैयारी के लिये पटना चली गई थीं. घरवालों ने भी पूरा सपोर्ट किया. अब एग्जाम क्लियर कर बहुत अच्छा फील हो रहा है.

बबली को यह सफलता तीसरी कोशिश में मिली है. गर्भवती रहने के दौरान ही बबली ने काफी तैयारी की और मेंस क्लियर किया था. आज उसे 7 माह की एक बच्ची है. अब वह ट्रेनिंग कर डीएसपी बनकर राज्य की सेवा करेंगी.





Related Articles

Back to top button