उत्तर प्रदेश

दो बच्चों का अपहरण कर अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला, अमानवीय हरकत करने वाला गिरफ्तार


मुरादाबाद (Moradabad) में पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों का अपहरण कर उनके साथ अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद भी कर लिया.

मिली जानकारी अनुसार मामला मुरादाबाद के थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर की है. यहां 21 अगस्त को हुसैनपुर निवासी व्यक्ति द्वारा थाना कुंदरकी में शिकायती पत्र देकर आरोपी राहुल के खिलाफ अपने दो बच्चों बेटा और बेटी को मेला दिखाने के बहाने अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था.

इसके बाद एसएसपी के निर्देशन में एक टीम बनाकर आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई जिसने महज 36 घंटे में दोनों बच्चों को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी राहुल के पास से एक मोबाइल और 70 रुपए बरामद किये.

आरोपी युवक का मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भजने की तैयारी की जा रही है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में बताया कि वो दोनों बच्चों को बुरी नीयत के चलते अपने साथ ले गया था.

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वो बच्चों को गलत काम करने की नियत से मेले में ले गया था लेकिन असफल रहा. उसके बाद वो एक बार फिर 21 अगस्त को दोनों बच्चों को अपने साथ ले गया और उनके साथ असॉल्ट किया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला है जो मौजूदा समय में कुंदरकी ग्राम में प्रधान के यहां कुछ समय से रह रहा था. आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 376 में मामला दर्ज किया गया. पुलिस आरोपी से ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी बच्चों का अपहरण करके कहीं बेचना तो नहीं चाहता था.

Source by ANI_HindiNews

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button