Breaking News

जशपुर – सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़


श्रावण माह के दूसरे सोमवार को जशपुर जिले के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है . पत्थलगांव मे मांड नदी के तट पर किलकिलेश्वर धाम , राजपुरी जल प्रपात से अहिनमाडा शिव मंदिर तक मनोकामना कावंर यात्रा और कैलाश गुफा मंदिर में सुबह से ही लोग दर्शन तथा पूजन के लिए कतार में लगे दिखाई दिए।

आज प्रदोष सोमव्रत होने से महिलाएं भी भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा मे शामिल हैं. श्रध्दालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर नदी तट और जलप्रपात पर पुलिस ने गोताखोर और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिऐ हैं.





Related Articles

Back to top button