Breaking News

राहुल के सफल आपरेशन की रेस्कयू टीम के जांबांजों को सीएम कर रहे सम्मानित, जनसम्पर्क की टीम ने भी बिना सोये किया लगातार काम


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चाम्पा के पिहरीद में बोरवेल में गिरे बालक राहुल साहू को बचाने के लिए चलाए गए सफल आपरेशन की रेस्कयू टीम के जांबांजों को अपने निवास कार्यालय में सम्मानित कर रहे हैं।

देखें लाइव-

https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO/videos/3257741527779088/

इससे पहले बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी – इस अभियान ने साबित कर दिखाया कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, हम लगातार एक-दुसरे से बात कर रहे थे| मुख्यमंत्री जी ने राहुल की दादी से वादा किया था कि हम तुम्हारे नाती को वापस लायेंगे, इसी वादे से हमें भी हिम्मत मिली| बिलासपुर आईजी डांगी ने कहा कि परिस्थितियां चुनौती भरी रहीं, लेकिन आपके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन सम्भव हुआ|

संचालक जनसम्पर्क सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि जनसम्पर्क की टीम ने बिना सोये लगातार काम किया, जनसंपर्क संचालनालय में भी हमारी टीम रात भर जागती रही। आपके मार्गदर्शन में हम लगातार सही और तथ्यपूर्ण जानकारी मीडिया को पहुंचाते रहे। इस अभियान ने सबको जोड़ दिया।

सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि हमारे विभाग के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी कमलज्योति और उनकी टीम ने 72 घंटे बिना थके और सोये काम किया। आपके ऑफिशियल हैंडल से 100 से भी अधिक तत्वित ट्विट किये गए जो किसी भी न्यूज चैनल की ब्रेकिंग से ज्यादा है। हमने इस अभियान में लगातार न्यूज चैनलों को सकारात्मक और सच्ची ख़बरें पहुंचाई। उन्होंने कहा कि 104 घंटे के इस अभियान ने छत्तीसगढ़ को एक धागे में पिरोया। मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सफल हुआ।





Related Articles

Back to top button