देश विदेश

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार |


दिल्ली में कई जगहों पर सेक्स रैकेट धड़ल्ले से चल रहा है रहा है. यहां रोहिणी इलाके के सेक्टर-2 स्थित संजय नगर के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय (37 साल) के रूप में हुई है.

जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि मंगलवार उनकी टीम को सूचना मिली थी कि संजय नगर, सेक्टर-2, रोहिणी के मकान में तीसरी मंजिल पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. सूचना के बाद फौरन साउथ रोहिणी थाने की एक टीम को तैयार किया गया. मकान की तीसरी मंजिल पर एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा गया. वहां पहुंचकर ग्राहक को अजय मिला.

इसके बाद बातचीत के बाद नकली ग्राहक से एक हजार रुपए की डिमांड की. अजय ने तीन लड़कियां उसे दिखा दी. इसके बाद नकली ग्राहक ने बाहर मौजूद टीम को इशारा कर दिया. मौके पर छापेमारी कर पुलिस ने अजय और बाकी तीन युवतियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. बाद में इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.





Related Articles

Back to top button