पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी – cgtop36.com

पटाखे फैक्टरी गोदाम-दुकान में आग लगने से भीषण विस्फोट हुआ। इसकी धमक काफी दूर तक सुनाई दी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
मंगलवार को करीब 7:50 पर अचानक विस्फोट हुआ। धमाका नूरपुर रोड स्थित वीके इंटरनेशनल स्कूल के सामने मुबारिक निवासी मोहल्ला तीर गांव की पटाखों की दुकान में हुआ। बताया जाता है कि दुकान के अंदर पटाखे बनाए जा रहे थे। अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। पटाखों में लगी आपसे दुकान की दीवारें फट गई।
सूचना पर भारी संख्या में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्होंने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। पुलिस उपाधीक्षक धामपुर अजय कुमार अग्रवाल, उप जिलाधिकारी धामपुर विजय वर्धन तोमर आदि ने मौके पर पहुचकर जानकारी ली।
अभी तक किसी के जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन प्रतीत हो रहा है कि कुछ लोग घायल अवश्य हुए होंगे। मामले में कार्रवाई की जा … 2022-05-10 14:32:54
अभी तक किसी के जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन प्रतीत हो रहा है कि कुछ लोग घायल अवश्य हुए होंगे। मामले में कार्रवाई की जा रही है: RS निगवाल, अग्नि अधिकारी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.




