मोतीचूर चकनाचूर ने पहले ही दिन का हुवा इतने करोड़ का कलेक्शन, शानदार रिव्यु है फ़िल्म की
बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब रोमांटिक फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं। नवाजुद्दीन और आथिया शेट्टी की फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर ‘ रिलीज हुई है। मध्यवर्गीय परिवारों की जिंदगी पर आधारित इस फैमिली कॉमेडी फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली। फिल्म को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया होगा।
अभी इसके आधिकारिक आंकड़े आना बाकी है। फिल्म की बात करें तो, ‘मोतीचूर चकनाचूर ‘ की कहानी भोपाल के पुष्पिंदर त्यागी यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनिता यानी आथिया शेट्टी की है। अनिता विदेशी दूल्हे से ब्याह रचाकर विदेश में बसना चाहती है और अपनी सहेलियों पर रौब जमाना चाहती है लेकिन बार-बार इस पर उसके गच्चा खाने के बाद अपनी मौसी की सलाह पर उसकी निगाह टिकती है अपने पड़ोसी पुष्पिंदर त्यागी पर।
पुष्पिंदर की उम्र 36 साल हो चुकी है और अब वह अपने जीवन के अकेलेपन को दूर करना चाहता है जिसके लिए वह किसी भी लड़की से शादी करने को तैयार है। पुष्पिंदर और अनिता विवाह बंधन में बंध जाती हैं लेकिन फिर पता चलता है कि पुष्पिंदर की दुबई से नौकरी छूट चुकी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ पूरी तरह से फैमिली ड्रामा है, जिसमें छोटे शहर के दो पड़ोसियों की कहानी को समेटा गया है।
बता दें कि फिल्म के छोटे-छोटे पल ऐसे दौर में ले जाते हैं जिन्हें हम धीरे-धीरे पीछे छोड़ते जा रहे हैं। फिल्म में हंसाने की भी कोशिश बहुत ही अच्छे ढंग से की गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की दिलचस्प केमेस्ट्री वाली ‘मोतीचूर चकनाचूर’ वन टाइम वॉच है।