Breaking News
Video – राजनांदगांव गढचिरौली के बीच में गिरे अंतरिक्ष के अवशेष, इलाके में मचा हड़कंप – cgtop36.com

अंबागढ़ चौकी -विदर्भ सहित राजनांदगांव जिले में शाम 7.30 बजे के लगभग आसमान में उल्का पिंड जैसी वस्तु दिखाई दी, जिससे हर तरफ अफरातफरी मच गई। इस बीच राजनांदगांव सीमा से लगे गढ़चिरौली जिले के सिंधवाही तालुका के लाडबोरी में आसमान से आठ से दस व्यास का एक वलय आग की लपटों और बेहद रोशनी के साथ गिरा।
मिली जानकारी के मुताबिक उल्का पिंड गिरने की बात से इलाके के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए. वहीँ राजनांदगांव जिले के साथ साथ महाराष्ट्र के नागपुर और गढ़चिरौली जिले में कोतूहल की स्थिति निर्मित रही जिस स्थान पर आसमानी वस्तु गिरा है ग्रामीणों के भीड़ लगने के उपरांत गढ़चिरौली प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है।




