एक सप्ताह के अंदर दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, डॉक्टर भी हैं हैरान – cgtop36.com

एक सप्ताह के अंदर भागलपुर जिले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. इसमें से चार का ही पोस्टमार्टम अब तक कराया गया है़. वहीं अचानक इस तरह की मौत की क्या वजह है इसको लेकर स्पष्ट रूप से कोई भी डॉक्टर कहने से बच रहे है़. हालांकि सूत्रों की मानें तो जिन भी लोगों का अब तक पोस्टमार्टम किया गया है उनके पेट में अनाज एक जैसा था़. वहीं भागलपुर के पड़ोसी जिले में भी जो पोस्टमार्टम किया गया हैं उन सभी के पेट में अनाज समान था़।
Read Also – Video – विशालकाय मगरमच्छ अचानक चढ़ शख्स के ऊपर, वीडियो देख थर्रा जाएगे आप
अस्पताल में अब तक जितने भी संदिग्ध रोगी आये हैं उनमें बीमारी एक समान दिखा़. 95 प्रतिशत मरीज को सांस लेने में परेशानी, उलटी हो रहा था़. इसके बाद इन लोगों ने आंख की रोशनी खत्म होने की शिकायत की. जिसके बाद जब तक डॉक्टर इलाज करते उससे पहले ही ज्यादातर की मौत हो चुकी थी़. जिसके बाद ज्यादातर मृतक को लेकर परिजन अपने घर चले गये़. पुलिस ने भी इस मामले की गहन जांच से परहेज किया़।
Read Also – लोलिता भाभी के नाम से मशहूर आभा पॉल का ग्लैमरस अंदाज, लोग हुए दीवाने
अस्पताल के डॉक्टर की माने तो जहरीला खाद्य पदार्थ की वजह से शरीर में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है़. डॉक्टर की माने तो ऐसे मरीज कार्डियोमायोपैथी और आप्टिक न्यूरोपैथी का शिकार हो जाते है़ं. कार्डियोमापैथी में मरीज का हर्ट का साइज बड़ा हो जाता है़. जिससे हर्ट में खून का पंप बेहतर तरीके से नहीं करता है. इससे मरीज को हर्ट अटैक हो जाता है़।