छत्तीसगढ़
		
	
	
छत्तीसगढ़ – नाबालिग चालक ने लोगों पर चढ़ा दी कार, भीषण हादसे में महिला की मौत कई घायल – cgtop36.com

 
बिलासपुर – नाबालिग चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए सड़क पर काम कर रहे मजदूरों पर कार चढ़ा दी. दुर्घटना में जहां एक महिला मजदूर की मौत हो गई, वहीं पांच मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तारबाहर थाना क्षेत्र में लिंक रोड पर नाबालिग चालक में तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए काम कर रहे मजदूरों पर कार चढ़ा दी. मजदूरों को टक्कर मारने के बाद कार जाकर पलट गई. दुर्घटना में जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है. पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है.
 
				
 
						


