inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने दिया डिजिटल मेम्बरशिप का सुझाव, जिला अध्यक्षों की ली मीटिंग

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने सभी जिला अध्यक्षों को वर्चुअल मीटिंग लेकर डिजिटल मेंबरशिप का सुझाव दिया है। प्रदेश प्रभारी के सुझाव के बाद सरगुजा जिले में भी कांग्रेस डिजिटल मेंबरशिप के माध्यम से सदस्यों को पार्टी से जोड़ी की। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और जिला कांग्रेस के सभी अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग लेकर डिजिटल मेम्बरशिप के लिये अपने सुझाव दिए।

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 31 मार्च 2022  तक डिजिटल मेम्बरशिप के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में 10 लाख  सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य दिया। इस सदस्यता अभियान को लेकर  सरगुजा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश गुप्ता को भी निर्देशित किया गया। 22 जनवरी को डिजिटल मेम्बर शिप के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी और 7 फरवरी से सभी जिलों को सदस्य बनाने का टारगेट दिया जाएगा। हर बूथ में एक महिला और 1 पुरूष  सदस्य होगा। 

वहीं बूथ का जिम्मा 1 पुरूष कॉर्डिनेटर को दिया जायेगा जो 100 सदस्यों का पंजीयन करेगा। प्रत्येक सदस्य का नाम, मोबाइल नम्बर, वोटर आईडी और फ़ोटो मोबाइल से लिया जाएगा। उसके पश्चात सदस्य के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी के बाद उसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता प्राप्त हो जायेगी। प्रत्येक सदस्य का ऑनलाइन आईडी भी मिल जाएगा। गौरतलब है कि बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता और संगठन महामंत्री सयैद अख्तर हुसैन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button