बड़ी खबर – इस साल भी नहीं होंगी बोर्ड परीक्षाएं, पहले की तरह ही दिए जायेंगे नंबर, पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश, छिंदवाड़ा – कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस साल भी पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी, बल्कि मीडिया रिपोर्ता के मुताबिक पिछले साल की तरह वार्षिक परीक्षा के आधार पर ही मूल्यांकन होगा। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से पहली से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी हालांकि अभी परीक्षा की समयसारिणी जारी नहीं की गई है। विद्यार्थियों का प्रतिभा मूल्यांकन जनवरी तक एवं वार्षिक मूल्यांकन मार्च में किया जाएगा।
Read Also – बलौदाबाजार बिग ब्रेकिंग – टेंट व्यवसायी के घर चाकू व कट्टे की नोक पर डकैती, 5 लाख नगद समेत गहने लूट कर फरार
गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 2019 में पांचवीं और आठवीं में बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया था। कुछ विषयों की परीक्षा हुई लेकिन लॉकडाउन के कारण शेष विषयों की परीक्षाएं निरस्त कर उन विषयों में प्रमोशन दे दिया गया था। इसके बाद पिछले वर्ष बच्चों के घर-घर वर्कशीट भेजकर वार्षिक मूल्यांकन किया गया। बता दें कि 2009 में बोर्ड परीक्षा को खत्म किया गया था और इन कक्षाओं में असफल होने वाले बच्चों को औसत अंक देकर पास कर दिया जाता था।
Read Also – दो दिन पहले गर्भवती महिला को लगा कोरोना का टीका, पेट में हुई बच्चे की मौत, परिवार ने वैक्सीन पर खड़े किए सवाल
मीडिया रिपोर्ता के मुताबिक मप्र बोर्ड के निजी स्कूलों में तो पिछले साल भी बोर्ड पैटर्न लागू नहीं हो पाया था। शिक्षा विभाग की मानें तो इस बार भी पिछले दो वर्षों की तरह ही वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क लिखने के लिए स्थान रहेगा। वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित एवं 40 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे। जेके इरपाची डीपीसी छिंदवाड़ा बताया कि फिलहाल कक्षा पाचवी एवं आठवीं की परीक्षाओं के लिए कोई नए निर्देश जारी नहीं हुए हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में रही तो बीते वर्षों की तरह ही परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है।