जरा हटके

इस तरह मोर को नाचते कभी नहीं देखा होगा अपने, मनमोहक वीडियो हो रहा खूब वायरल

एक मोर (Peacock) का दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और उनके चेहरे पर गजब की मुस्कान आ रही है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक मोर अपने पंख फैलाकर जबरदस्त अंदाज में डांस (Peacock Dance) कर रहा है. मोर के डांस और उसके टैलेंट को देखकर हर कोई मोर का कायल हो रहा है. मोर के खूबसूरत अंदाज को देख लोग प्यार भरे कमेंट्स दे रहे हैं।

Read Also – भाभी को हुवा देवर से बेतहाशा प्यार, इस कदर हुई दीवानी की छोड़ दी लोक लाज, पति ने भी रख दी ये शर्त फिर भी गई देवर संग

इस वीडियो को The Unexplained नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अमेजिंग… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 4.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 25.3K लोगों ने इसे रीट्वीट और 135.6K लोगों ने लाइक किया है।

Read Also – Notice of weddings reception- वकील ने छपवाया शादी के कार्ड पर कानून की धाराएं, जमकर हो रहा सोशल मीडिया में वायरल

गौरतलब है कि मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है, जिसे देखना हर कोई पसंद करता है. खासकर, जब मोर अपने पंख फैलाता है तो उसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मोर धीरे-धीरे अपने पंख फैलाता है और फिर नाचने लगता है. मोर बहुत ही स्लो मोशन में अपने पंखों को झूमते हुए फैलाता है. यह नजारा वाकई मन को मोह लेने वाला है, इसलिए लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

https://twitter.com/inexplicablevid/status/1464182031756136450?s=20

Related Articles

Back to top button