क्राइमदेश विदेश

नशेड़ी एक बच्चे को अपहरण कर दिल्ली से मुंबई ले गया ,इरादा बच्चे को बेचने का था , फिर…

नई दिल्ली: एक नशेड़ी दिल्ली से एक 10 साल के बच्चे का अपहरण कर मुंबई ले गया, उसका इरादा बच्चे को बेचने का था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे मुंबई से खोज निकाला. बच्चा अब परिवार के साथ है. 10 साल का ये बच्चा राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके के मानसरोवर पार्क से गायब हो गया था. इसके बाद बच्चे की मां ने इस मामले की जानकारी 25 नवम्बर को थाने में जाकर दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

बच्चे की मां घरों में काम करती है.
डीसीपी शाहदरा आर सथियासुंदरम ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि एक नशेड़ी शिवशंकर भी 25 नवम्बर से गायब है. जब बच्चे की मां ने शिवशंकर के मोबाइल पर उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसने बताया कि वह पठानकोट में है, उसे बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिर उसने अपना फोन बंद कर लिया. लेकिन जब पुलिस की टीम ने उसकी लोकेशन तलाशी तो पता चला कि वह मुंबई में है. 25 नवबंर को ही वह दिल्ली से फरार हुआ था.

यानि ये साफ हो गया कि वह झूठ बोल रहा है. पुलिस को जांच में ये भी पता चला कि वह मुंबई के धारावी इलाके में एक सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से रह रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को माहिम रेलवे स्टेशन से छुड़वा लिया. आरोपी शिवशंकर बच्चे को लालच देकर मुंबई ले गया था.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button