inh24क्राइमछत्तीसगढ़

डॉक्टर की जोर दार पिटाई, किडनी चोरी मामले का है गंभीर आरोप

डॉक्टर साव को जांच टीम ने बयान दर्ज करने व पूछताछ के लिए बुलाया था। लिहाजा डॉक्टर पुराना नर्सिंग हॉस्टल रायपुर के सभा कक्ष में बयान देने पहुंचे थे। संचालनालय से बाहर निकलते समय जुनैद गाली देते हुए दौड़कर बाहर आया और डॉक्टर साव को जमीन में पटक दिया।

इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई। वहां से किसी तरह डॉक्टर साव भागकर अपनी गाड़ी के पास पहुंचे। फिर गोलबाजार थाने पहुंचकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि डॉक्टर साव पर किडनी चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है.

Related Articles

Back to top button