जरा हटके

जब एक किंग कोबरा ने निगल लिया दूसरे किंग कोबरा को, फोटो हो रही जमकर वायरल

किंग कोबरा की प्रजाति दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में जानी जाती है. अक्सर आपने सांप के मनुष्यों को काटने की खबरें जरूर पढ़ी होंगी लेकिन क्या आपने किसी किंग कोबरा को दूसरे कोबरा सांप को खाते हुए देखा है? जिहां यह दुर्लभ घटना हकीकत में हुई है. जब एक किंग कोबरा सांप दूसरे किंग कोबरा सांप को निगल गया. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Read Also – Viral video – पेड़ के तने से लिपटे तीन तीन किंग कोबरा को देख उड़े होश, जमकर हो रहा वीडियो वायरल

वन विभाग के ऑफिसर ने ये दुर्लभ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसके बाद उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालाँकि यह वायरल फोटो पुराना है पर लोगों ने कोबरा द्वारा कोबरा को खाने की तस्वीर पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए। फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन द्वारा शूट की गई तस्वीर में एक कोबरा जंगल में दूसरे कोबरा को खा रहा है। ऐसा अद्भुत नजारा निश्चित रूप से पहले कभी नहीं देखा गया होगा. परवीन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- एक किंग कोबरा एक दूसरे कोबरा खा रहा है।

फॉरेस्ट ऑफिसर ने कहा कि इस किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus Hannah है. इसे ग्रीक से लिया गया है, जिसका अर्थ है “साँप खाने वाला”. Hannah ग्रीक पौराणिक कथाओं में पेड़ पर रहने वाली अप्सराओं के नाम से लिया गया है. ये एकमात्र सांप है जो घोंसला बनाता है. परवीन के मुताबिक, किंग कोबरा अपने किंग जैसे व्यवहार के लिए चर्चा में है. एक और मजेदार तथ्य यह है कि उसके अधिकांश आहार दूसरे सांप ही होते हैं. यानी कि ये सांप दूसरे सांप को खा जाते हैं.

उनके इस ट्वीट पर हजारों लोगों ने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- क्या शॉट है! स्टेडियम से बाहर, वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि नहीं, विषैला सांप पेट में जहर को आसानी से तोड़ सकता है, साथ ही वे प्रतिरक्षा भी करते हैं. एक और यूजर ने कहा कि सर, मैंने ऐसी तस्वीर कभी नहीं देखी. ये आपकी अब तक की बेस्ट फोटो है. वहीं एक यूजर ने कहा कि उसे आज पहली बार पता चला कोबरा भी कोबरा को खा जाता है.

Read Also – OMG – टॉयलेट में खतरनाक किंग कोबरा ने काटा प्राइवेट पार्ट को, शख्स की हो गई ऐसी हालत

आपको बता दें कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है और आम तौर पर अपनी प्रजाति सहित अन्य सांपों का शिकार करता है और यह शायद ही कभी छिपकलियों जैसे कशेरुकियों का शिकार करता होगा ऐसी आज तक विशेषज्ञों द्वारा बताई नहीं गई है।

Related Articles

Back to top button