
धमतरी विधानसभा क्षेत्र में मूल सुविधाओं का विकास कार्य एवं सड़क, पेयजल व्यवस्था सहित विभिन्न सुविधाएं निरंतर विधायक द्वारा मुहैया कराई जा रही है, विगत कई वर्षों से मुख्य मार्ग से मण्डी पहुंच मार्ग पर सड़क निर्माण कि मांग समस्त नगर पंचायत आमदी एवं क्षेत्र के सभी किसानों के द्वारा कि जा रही थी,
उक्त मांग को लेकर जनप्रतिनिधि कि एक टीम विधायक से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में चर्चा कर अपनी बात रखे थे जिनकों विधायक रंजना साहू ने तत्परता के साथ किसानों कि समस्या को देख कर बीटी डामरीकृत सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाई, जिसका भूमिपूजन विधायक कि मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र कि समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है, साथ ही किसान हमारे अन्नदाता है और इनको सुविधा मुहैया कराना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है। डामरीकृत सड़क से आवागमन के साथ-साथ विभिन्न सुविधाएं समस्त क्षेत्रवासियों को मिलेगी।
इस अवसर में मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष मुरारी यदु, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, नगर पंचायत उपाध्यक्ष तेजराम साहू, नगर भाजपा अध्यक्ष किशोर कुंभकार, रजनीश भोंसले, भाजपा नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पटेल, नारायण मटियारा नगर महामंत्री, उमानंद कुंभकार सभापति, कोमल यादव सभापति, पार्षद प्रेम साहू, लखेश्वरी साहू, लक्ष्मी पटेल, सांसद
प्रतिनिधि नीलकंठ साहू, विधायक प्रतिनिधि उमेश साहू, डॉ मोहन कुमार, जागेश्वर साहू, अश्रु साहू, शिव प्रसाद साहू, हेमनु पांडे, रोहित पांडे, सहदेव देवांगन, नारायण साहू, मुरलीधर साहू, ज्योति साहू, सुखदेव साहू, सरवन साहू, सुरेश साहू, सुरेंद्र पटेल, तेज कुमार पटेल, देवेश साहू, गौतम साहू, भूषण साहू, महेंद्र कोसरिया, राम कुमार कोसरिया, बेनी राम साहू, विजय यादव, तेज पांडे, दिनेश गेडाम, रामानंद कुमार, प्रकाश साहू, नारायण साहू, सत्तू साहू, हरि साहू, भीखम साहू, छबलु साहू व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।