inh24छत्तीसगढ़

सरगुजा – अपहरण कर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला, जान बचाकर जैसे तैसे भागा शख्स

सरगुजा के बतौली थाना में अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया था जिसके बाद जान बचाकर भागे प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था. घटना दिनांक के कुछ दिन बाद गांव के ही दबंगो ने फिर से मारपीट के घटना को अंजाम दिया जिसके बाद लुंड्रा पुलिस ने उक्त मामले के एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले को गंभीरता से जांच कर रही।

बता दें कि जमीन मालिक पारसराम भगत जब भी अपने खेत मे काम करवाने जाता है तो गांव के ही दबंगो वे द्वारा मारपीट कर काम को रुकवा देता है. जबकि प्रार्थी अपनी ही जमीन पर कृषि भूमि को जेसीबी लगवाकर समतलीकरण कर व्यवसाय करने के लिए बाउन्ड्री करवाना चाहता है। अम्बिकापुर के ग्राम मांजा निवासी दबंगों के भय से अपनी जमीन में निर्माण नही करवा पा रहा है।

इधर घटना के कुछ दिन बाद प्रार्थी परसराम भगत ने आज बतौली थाना आकर फिर से एफआईआर दर्ज कराया है और आरोपी महेश लकड़ा, और उनके साथियों के द्वारा जान से मारने धमकी की सूचना बतौली पुलिस को दी है। कुछ दिन पहले हुए मारपीट और अपहरण के घटना के बाद प्रार्थी परसराम कॉफी डरा हुआ है और दोबारा अपने कृषि भूमि में काम करवाने से जानमाल के भय से काम नही करवा पा रहा है।

परसराम भगत ने थाना जाकर पुलिस को सूचना दिया है कि आज से हम अपने खेत मे कार्य करवाने जा रहे है और किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना होगी तो महेश और उसके साथी के द्वारा ही किया जाएगा। बार बार इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति से बतौली पुलिस के ऊपर सावलिया निशान खड़े होना लाजमी है।

Related Articles

Back to top button