जरा हटके

Social media: गजब देशी जुगाड़, चप्पल से किया ये कमाल, देख हैरान हो जाएंगे आप

कहा जाता है कि भारत के लोग हर काम के लिए जुगाड़ का तरीका(Trick of Jugaad) निकाल लेते हैं. जुगाड़(Jugaad) ऐसी चीज है, जिससे कई बार ऐसे काम भी बन जाते हैं, जिसे करने के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आपको सोशल मीडिया(Social Media) पर देशी जुगाड़(Desi jugaad) के कई सारे ऐसे वीडियो(jugaad video) और फोटो(Jugaad Photo) देखने को मिलते होंगे, जिसके बाद आप जुगाड़ लगाने वाले की सराहना किए बिना नहीं रह पाते हैं.

इसके अलावा जब जुगाड़ से कोई काम आसानी से और बिना पैसे के हो जाए तो फिर उसके लिए आपको मेहनत करने की क्या ही जरूरत है. हालांकि ये बात जरूर है कि जुगाड़ के लिए आपको दिमाग लगाना पड़ेगा, क्योंकि दिमाग लगाए बिना जुगाड़ संभव ही नहीं है. सोशल मीडिया पर इस बार जो जुगाड़ हमें मिला है, उसे देखकर आप जुगाड़ लगाने वाले की जमकर तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे.

शख्स ने नट-बोल्ट से जोड़ दी अपनी चप्पल
हम सभी के चप्पल(Slipper) कभी न कभी टूट ही जाते हैं. इसके बाद हम अपनी टूटी चप्पल(Tuti Chappal) बनवाने के लिए मोची के पास जाते हैं और मोची इसे ठीक करने के बदले काफी पैसे मांगता है. जिस जुगाड़ के बारे में हम बता रहे हैं, उसे देखकर आप अपनी टूटी हुई चप्पल घर पर भी बना सकते हैं. आप देख सकते हैं कि जिस शख्स का चप्पल टूट गया था, उसने अपने चप्पल को नट-बोल्ट से ठीक कर दिया है.

जुगाड़ देखकर आप भी करेंगे प्रशंसा
चप्पल ठीक करने का यह जुगाड़ देखकर आप जरूर यह कहेंगे कि अब यह चप्पल कभी टूटेगा ही नहीं. आप देख सकते हैं कि टूटी चप्पल को जोड़ने के लिए शख्स ने नट-बोल्ट का बखूबी इस्तेमाल किया है. शख्स ने उंगलियों और अंगूठे को फंसाने वाली जगह को जोड़ने के लिए चप्पल को नट-बोल्ट से कस दिया है.

Related Articles

Back to top button