
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना इन दिनों 420 जैसे गंभीर मामलों पर सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है. यहाँ थाना प्रभारी का दायित्व संभाल रहे उपनिरीक्ष सकलूराम भगत के लिए सौ खून माफ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। अभी दो दिन पहले ही रिटायर्ड शिक्षक के खाते से लगभग साढ़े पांच लाख फर्जी तरीके से निकाल लिया गया. जिसकी शिकायत के लिए प्रार्थिया 2 माह थाने के चक्कर काटने के बाद जब शिकायत नही लिखी गयी परेशान होकर प्रार्थिया SDM बगीचा के पास पहुंची SDM के दखल के बाद कहीं जाकर FIR हो पाया.जब मामले की शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
वहीं लाखों रुपये का फर्जीवाड़े की शिकायत बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बासेन में प्रकाश में आया है. सरकारी पैसे की धांधली होने का गांव के जनप्रतिनिधियो ने कई बार थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन थाना प्रभारी का राजनीतिक संरक्षण के आगे कोई को गम्भीर मामला मामूली अपराध लगता है।
बलरामपुर जिले में पुलिस आरक्षक रहे फिलिप तिग्गा को सेवानिवृत्त होने के पश्चात पेंशन की राशि मिलता था.फिलिप के मृत्यु के पश्चात नियमतः पत्नी अगुस्तीन तिग्गा को पेंशन की राशि 19633 रु महीने का मिलता था लेकिन पत्नी अगुस्तीन तिग्गा को शिकायत के आधार पर 10 मार्च 2020 के बाद पेंशन नही मिलना था.जबकि मृत्यु के पश्चात खाता में लगभग 20 माह से पेंशन आ रहा है।पेंशन की राशि पाने हर साल पंचायत से बैंक में पेंशन धारक को जीवित प्रमाण पत्र देना होता है.
जब इस बात की जानकारी के लिए हमने पंचायत के सचिव और बैंक से जानकारी लेना चाहा तो मीडिया को कुछ भी जानकारी देने साफ मना कर दिया गया।पंचायत और बैंक की मिलीभगत से अगुस्तीन तिग्गा के खाते से एटीएम के माध्यम से लगातार पैसे का आहरण इनके पुत्र अजय तिग्गा के द्वारा किया जा रहा है।
अब इस मामले में न तो बैंक के कर्मचारी सुन रहे है और न ही बगीचा पुलिस इस पर कार्यवाही कर रही है। परेशान होकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जिले के कलेक्टर और एसपी से जाकर शिकायत किया है। एडिशनल एसपी ने इस मामले में मीडिया को बताया कि शिकायत हमे मिली है उक्त मामले को सज्ञान में लेकर दोषियों के ऊपर जल्द कार्यवाही की जाएगी।
बाईट – शुशीला लकड़ा पंच(शिकायतकर्ता)
बाईट – एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय।




