एटीएम से पैसे निकालने गई लड़की, अचानक करने लगी ऐसी हरकत, की वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

डांस के इस मजेदार वीडियो नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कड़ी मेहनात के बाद इनाम मिलने पर जश्न मनाना चाहिए. एक यूजर ने कहा- आज पार्टी होगी. ऐसे ही एक कमेंट में कहा- ये फुटेज रिलीज कौन करता है भाई. एक कमेंट में कहा गया- वाह क्या सीन है.
सोशल मीडिया में डांस से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं. इनमें कई बार लोगों को ऐसी जगह डांस करते हुए भी देखा जाता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. इस समय एक ऐसे ही डांस का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो एक लड़की के डांस का है जो एटीएम से कैश निकालने गई थी. इस दौरान उसने खूब जमकर डांस किया. वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर ghantaa नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब 12 लाख बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है.
करीब बीस सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एटीएम से कैश निकालने के लिए अंदर दाखिल हुई. इसके बाद उसने मशीन में डेबिट कार्ड डाला और जरुरी कार्रवाई पूरी की. हालांकि इसके बाद जो फ्रेम में नजर आता है बड़ा मजेदार है. इसमें देखा जा सकता है कि लड़की खूब मजे से डांस कर रही है. चारों दिशाओं की तरफ मुंह कर डांस स्टेप्स कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मशीन से जब कैश निकल आया तो लड़की उसे प्रणाम कर बाहर निकल गई. ये पूरी घटना अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.