inh24छत्तीसगढ़

जशपुर CGTOP36 News Impact – समर्थ दिव्यांग केंद्र में हुई रेप और बच्चियों से छेड़छाड़ पर कलेक्टर के बाद 2 SDM और 2 संयुक्त कलेक्टर भी गए हटाए, प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी खबर

बीते दिनों समर्थ दिव्यांग केंद्र में हुई बच्चियों से अश्लील हरकत और रेप के बाद जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे को हटा दिया है। अब जिले के चार बड़े अधिकारियों के भी तबादले कर दिए है। रामेश्वरनाथ पांडेय संयुक्त कलेक्टर जशपुर को बलरामपुर-रामानुजगंज का संयुक्त कलेक्टर, रवि राही अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी को कांकेर संयुक्त कलेक्टर, ज्योति बबली कुजूर अनुविभागीय अधिकारी जशपुर को मंत्रालय में अपर सचिव और चेतन साहू अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव को बलरामपुर – रामानुजगंज में डिप्टी कलेक्टर के रूप में नवीन पदस्थापना दी गई हैं।

सरकार ने जशपुर जिले की घटना को काफी गंभीरता से लिया है। जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे को हटाए जाने के बाद जिले के एसडीएम की भी छुट्टी कर दी है। एक बच्ची का रेप हुआ था और कई बच्चियों के कपड़े फाड़ छेड़छाड़ किया गया। जशपुर के समर्थ दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत ने मूक-बधिर बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकतें की। उनके कपड़े फाड़ दिए। बच्चे जान बचाने के लिए नग्न हालत में कैंपस में भागते रहे। चौकीदार ने 15 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किया। जबकि 5 बच्चियों से यौन उत्पीड़न किया गया।

आपको बता दें कि जशपुर में लंबे समय से ट्रांसफर के बाद भी जमे अधिकारियों को भारमुक्त करते हुवे कल शाम को कलेक्टर महादेव कावरे ने आदेश जारी किया जिनमे सयुंक्त कलेक्टर आर एन पांडेय, रवि राही,डिप्टी कलेक्टर ज्योति बबली कुजूर,चेतन साहू का नाम शामिल है।

इस मामले के सामने आने के बाद केस दर्ज हुआ और पुलिस ने आरोपी केयर टेकर और चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया। इस केंद्र में अधीक्षक रात में नहीं रहते थे। अफसरों ने कई दिनों से छात्रावास की ओर झांका तक नहीं था। इसकी वजह से चौकीदार और केयर टेकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे पाए। सरकार ने 3 दिन बाद केंद्र के अधीक्षक संजय राम को निलंबित कर दिया। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक विनोद पैकरा को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button