inh24छत्तीसगढ़

रायपुर में नए आदेश के तहत दस उप निरीक्षकों का प्रमोशन,निरीक्षक के पद पर नए जिलों में पदस्थापना के आदेश जारी

रायपुर। गृह विभाग ने एक नया आदेश के तहत दस उप निरीक्षकों के प्रमोशन के बाद उन्हें निरीक्षक के पद पर नए जिलों में पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं। इन सभी दस नए थाना प्रभारियों को भेजे गए जिलों में तत्काल प्रभार लेने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन के डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी आदेश में उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रमोशन करने के आदेश 30 मार्च 2020 को जारी हुआ था और इसी आदेश के तहत अब सभी दस उप निरीक्षकों को थाना प्रभारी के पद पर प्रमोट करते हुए नए पद्भार दिए जा रहे हैं जिनमें टीआई भरतलाल साहू को राजनांदगांव से जशपुर, नरेन्द्र बहादुर सिंह को राजनांदगांव से मुंगेली, रूप सिंह साहू बलौद से कबीरधाम, रमाशंकर मिश्रा कोरबा से मुंगेली, संतोष सिंह बस्तर से जशपुर, नीलकंठ साहू बेमेतरा से मुंगेलीजगन सिंह कंवर सरगुजा से सूरजपुर, जनकराम कुर्रे कोरिया से जशपुर, शिवप्रसाद सिंह सूरजपुर से कोरिया, नंदलाल राठिया कोरबा से जशपुर भेजे गए हैं।

Related Articles

Back to top button