मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता और टप्पू के अफेयर के बाद सोशल मीडिया में आई मजेदार जेठालाल के मिम्स की बाढ़, देखें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल बबीता जी के कितने बड़े दीवाने हैं. यह प्यार किसी से छुपा नहीं है. शो मे वो हमेशा बबीता जी के आसपास मंडराते नजर आते हैं. दर्शकों को जेठालाल और बबीता जी के बीच किए की ये केमेस्ट्री बेहद पसंद आती है. अब रियल लाइफ की एक खबर के चलते जेठालाल बबीता जी और टप्पू सुर्खियों में छाए हुए हैं या ये कहें कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

Read Also – तारक मेहता का उल्टा चश्मा : मुनमुन दत्ता की एक और बात आई सामने, टप्पू को डेट करने से पहले इस एक्टर से शादी का बना चुकी थीं मन

हाल ही में खबर आई कि बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट को डेट कर रही हैं. बस इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ दिखाई दे रही है. हर कोई जेठालाल और टप्पू को लेकर ट्रोल करने में जुटा हुआ है. कोई जेठालाल और टप्पू को लेकर लिख रहा है कि साला सांप को पाल रहा था. तो किसी ने लिखा क्या से क्या हो गया. आप भी देखें वायरल हो रहें इन मीम्स को –

https://twitter.com/erkumark/status/1435859856540401665?s=20
https://twitter.com/VibhoreJain4/status/1435864870172254208?s=20
https://twitter.com/being_Varun13/status/1435872511468601344?s=20
https://twitter.com/X__Parth/status/1436087952858247172?s=20

Related Articles

Back to top button