inh24छत्तीसगढ़

राजधानी में पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल की जिम्मेदारी संभालते ही विभाग अलर्ट अपराधियों की धरपकड़ शुरु

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए पुलिस कप्तान आईपीएस प्रशांत अग्रवाल के पदस्थ होते ही कार्रवाई शुरु होते नजर आ रही है। रात में जहां गश्त तेज हो गई है, तो मैदानी अमला भी चौकस दिखाई देने लगा है। जिसके चलते बीती रात मुजगहन इलाके में पुलिस ने दर्जनभर जुआरियों को रंगे हाथों दबोच लिया।

राजधानी के मुजगहन थाना को देर रात फड़ बैठने का प्वाइंट मिला। जिसकी तस्दीक करने के बाद पुलिस की टीम ने दबे पांव उस इलाके को घेर लिया। चारों तरफ से घेरते हुए पुलिस ने अड्डे में दबिश दी, जहां पर दर्जनभर जुआरी दाव खेलने में व्यस्त थे।

अचानक पुलिस को देखकर सभी के होश फाख्ता हो गए, जुआरियों ने भागने की नाकाम कोशिश भी की, लेकिन दबोच लिए गए। उनके कब्जे से 13 नग मोबाइल और नगद 4 लाख 62 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
1 जितेंद्र कुमार कृपलानी पिता रमेश कुमार 28 वर्ष इंद्रप्रस्थ कालोनी रायपुर
2 नानक तलरेजा पिता चन्दनमल 46 वर्ष RDA कालोनी रायपुर
3 भुवन महानंद पिता गरूड़ महानन्द 30 वर्ष wRS कालोनी रायपुर
4 गजेंद्र साहू पिता स्व पूरन लाल साहू 35 वर्ष चंगोराभाठा
5 विनय जैन पिता हरक जैन 34 वर्ष पचपेड़ी नाका रायपुर
6 संतोष सुक्ला पिता स्व गोरेलाल सुक्ला 64 वर्ष DD नगर रायपुर
7 नागेश्वर साहू पिता जीवराखन साहू 26 वर्ष कंदुल रायपुर
8 इंद्रकुमार पिता भवन दास 49 वर्ष अमलीडीह रायपुर
9 आकाश उपाध्याय पिता विमल नारायन 31 वर्ष सुन्दर नगर रायपुर
10 देवेश साहू पिता सुखी राम 38 साल नहर पारा खमतराई रायपुर
11 रोहित यादव पिता रामजी यादव 22 वर्ष बूढ़ापारा रायपुर
12 मोनू तिवारी पिता रामनरेश 31 वर्ष सदरबाजार रायपुर

Related Articles

Back to top button