
दिनांक 08.09.2021 दिन बुधवार को स्थानीय विश्राम गृह फॉरेस्ट कॉलोनी में सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित किया गया जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय पारित किया गया:-
01- सामाजिक व्हाट्सएप ग्रुप में समाज से जुड़े विषयों से संबंधित पोस्ट किए जाए साथ ही एक दूसरे का अभिवादन जय परशुराम के साथ किए जाने का निर्णय लिया गया!
02- बैठक में 5 सदस्यो की परामर्श दात्री समिति का गठन किया गया जिसमें अश्वनी तिवारी गिरीश उपासने कृष्ण कुमार शर्मा प्रेम शंकर शुक्ला एवं अरुण तिवारी सम्मिलित हैं! यह समिति किसी विषय पर निर्णय स्वतंत्र रूप से ले सकेगी जो अंतिम व सर्वमान्य होगा जिसका पालन अध्यक्ष के माध्यम से फलीभूत होगा!
03- ब्राहमण समाज के विरुद्ध किसी व्यक्ति संस्था संप्रदाय वर्ग द्वारा ब्राह्मण विरोधी टिप्पणी किए जाने की दशा में ब्राह्मण समाज उक्त कृत्य के विरुद्ध 24 घंटे के भीतर आवश्यक बैठक आहूत कर विधिवत कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा!
04- समाज की बैठक प्रतिमाह वर्किंग डे में आयोजित किया जाएगा ! यह बैठक प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को आयोजित होगी !
05- जिला अध्यक्ष सहित नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन आगामी बैठक में किया जाना प्रस्तावित किया गया!
06- प्रत्येक ब्राह्मण परिवार से ₹100 प्रति माह समाज में जुड़े रहने के लिए सदस्यता शुल्क लिया जावेगा!
07- सदस्यता अभियान के तहत जिले में पदस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को समाज में जोड़ते हुए उसकी जानकारी मीटिंग में प्रस्तुत किया जावेगा!
उक्त निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में उपस्थित समाज प्रमुख एवं सदस्यों द्वारा लिया गया जिसमें प्रमुख रुप से अश्वनी तिवारी गिरीश उपासने शिवेश शुक्ला हरिनारायण त्रिवेदी बसंत त्रिवेदी राजू तिवारी जयप्रकाश पात्र देवेंद्र तिवारी जुगल किशोर समदरिया देवेश शर्मा पतंजलि मिश्रा किशोर दुबे नरेंद्र तिवारी एवं बसंत मिश्रा उपस्थित रहे!