inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पोते ने की बुजुर्ग दादी की हत्या, कमरे में रख शव बाहर बैठा रहा नाबालिग आरोपी

गंजपारा इलाके में मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे नाबालिग पोते ने अपनी ही दादी अमृत बाई पति खोरबहारा मानिकपुरी (70 वर्ष) की हत्या कर दी. पोते ने दादी के सिर पर डंडे से दो वार किए. इससे दादी की मौके पर मौत हो गई. आरोपी ने शव को घसीटकर कमरे में ले गया. हत्या करके पोता घर के बाहर बैठा रहा. आस पड़ोस वालों ने घटना की सूचना आरोपी की मां को दी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Read also:- आदिवासी क्षेत्रों में COVID टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ ने की ‘मोर जिम्मेदारी’ अभियान की शुरुआत


पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग से उसकी दादी ने मंगलवार को काम पर नहीं जाने का कारण पूछा. इससे आरोपी नाराज हो गया. इसके बाद उसने डंडे से अपनी दादी के सिर पर हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दादी का सिर फट गया. वह गिर पड़ी. घटना के बाद आरोपी वहीं खड़ा रहा. आरोपी पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button