झारखण्ड

मानवता को शर्मसार करने वाला मामला, ग्रामीणों ने महिलाओं को पकड़कर की मारपीट और मुंडवाए बाल, हुआ कुछ यूं..

झारखंड के सिमडेगा से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां भीड़ ने चोरी के आरोप में दो महिलाओं को पकड़कर उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं महिलाओं के सिर के बाल मुंडवाए गए. इसके बाद उन्हें गांव में भी घुमाया गया. घटना मुफस्सिल के बानाबिरा गांव की है. यहां लगातार हो रही चोरियों से लोग परेशान थे. बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने शनिवार को दो महिलाओं को चोरी करते हुए देख लिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. उनके बाल मुंडवाए गए और फिर गांव में घुमाया गया.

बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं छत्तीसगढ़ की हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को अपने सरंक्षण में लिया. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बीते आठ मार्च को रांची में एक युवक पर ट्रक चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. वहीं, 14 मार्च को अनगड़ा में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद रांची पुलिस ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पोस्टर जारी किया था

पुलिस की ओर से अपील की गई थी कि लोग किसी भी कीमत पर कानून हाथ में न लें. किसी के उकसाने या अफवाह फैलाने पर बेवजह किसी पर हमला या मारपीट न करें. वहीं किसी भी तरह की सूचना आने पर पुलिस को जानकारी दें और स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराएं

Related Articles

Back to top button