inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – युवतियों की फ़ोटो दिखाकर शादी का देता था झांसा, मेट्रोमोनियल साइट के नाम से लाखों की धोखाधड़ी

बिलासपुर पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, गिरोह के 3 महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी सुंदर महिलाओं की तस्वीरें दिखाकर शादी का प्रस्ताव देकर धोखाधड़ी करते थे।

Read also:- Big Breaking – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज, ब्राह्मणों में था जमकर आक्रोश

पुलिस ने मामले में आरोपियों से  55 हजार रू नगद, 1 नग लेपटाप, 1 सीपीयू,13 मोबाईल, बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड जब्त किया है। दरअसल मंझवापारा में रहने वाले मिर्जा असीम बेग सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट लिखाई, कि उन्होंने विज्ञापन के जरिए मेरिज ब्यूरो से सम्पर्क किया।

Read also:- सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं फिर चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हो : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रजिस्ट्रेशन के नाम पर 8500 रू लेकर एक महिला से बात कराया गया, जिसने अपना नाम अंजू यादव बताया, और  लिव इन रिलेशन पर रहने की बात कही। फिर अपने रिश्तेदारों के बिमारी का बहाना बनाकर कुल 1 लाख 20 हजार 500 रु ठग लिए, वहीँ पुलिस ने रिवाज मैरिज ब्यूरो के संचालक मनीष उर्फ मालिकराम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी अजय साहू, संगीता यादव, पूजा कोरी, रोशनी मानिकपुरी के साथ मिलकर ठगी की बात कबूली, और पूजा यादव ने खुद को अंजू बताकर बातों में उन्हें फँसाया, फिर रिश्तेदारों की बीमारी और दूसरे बहानेबाजी कर रकम की ठगी की।

Related Articles

Back to top button