
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर थाने में धारा 153-अ और 505-ख के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस ने साम्प्रदायिक भावना को भड़काने और समाजिक माहौल खराब की धाराओं में मामला दर्ज किया है. बता दें कि सर्व ब्राह्मण समाज ने मामला दर्ज करवाया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद छत्तीसगढ़ में ब्राह्मण समाज उद्वेलित हो गया और लगातार इंटरनेट मीडिया और समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी भर्त्सना की जा रही है।
ब्राह्मण समाज से जुड़े पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नंद कुमार बघेल जिस तरह पिछले कुछ सालों से ब्राह्मण समाज के खिलाफ अनर्गल व औचित्यहीन बयान दे रहे हैं उससे ब्राह्मण समाज काफी आक्रोशित है। प्रदेश के कई जिलों में इसका विरोध हो रहा है। सरगुजा में भी ब्राह्मण समाज के लोग काफी नाराज हैं।
इससे पहले आज दोपहर 3 बजे श्री सुरेश्वर महादेव पीठ खमारडीह रायपुर छत्तीसगढ़ में समस्त विप्र बंधुओ को एकत्रित होकर यहाँ से खमरडीह थाना तक मौन यात्रा निकालने की अपील की गई थी। पंडित नीलकंठ त्रिपाठी ने कहा था कि आज के सांकेतिक आंदोलन में सम्मिलित होकर हमे यह संकेत देने है कि यदि हिन्दू, देवी देवता, ब्राह्मण के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल के ऊपर कड़ी कार्यवाही नही की गई तो आंदोलन इससे बड़ा भी हो सकता है। तो आज हम अपनी ऐसी ताकत दिखाए की शासन मजबूर हो जाये कार्यवाही के लिए।