inh24छत्तीसगढ़

भाटापारा शहर पुलिस विजय चौधरी की एक और सफलता 08 साल पहले गुम हुई 03 माह की बच्ची को खोज निकाला, मां ने ही बच्ची के घूमने की झूठी, मनगढ़ंत रिपोर्ट थाने में कराई थी दर्ज

कुश अग्रवाल,बलोदा बाजार। विदित हो कि 08 साल पूर्व थाना भाटापारा शहर में प्रार्थीया श्रीमती कल्याणी वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 14/04/2013 में प्रार्थीया अपने पति जितेन्द्र वर्मा व 03 माह की बच्ची के साथ भाटापारा से रायपुर बंजारी जाने के लिए बस के माध्यम से सफर कर रही थी। इसी दौरान बुर्का पहनी हुए एक महिला ने 03 माह की बच्ची को पाने (गोद मे लेने के लिए ) मांगी और उसे अपने साथ ले गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी द्वारा प्रकरण से संबंधित गवाहों से बारीकी से पूछताछ किया और टीम गठित कर बच्ची का पता तलाश करने में पूर्ण प्रयास में लगा। इस दौरान बस के बोर्डिंग स्टेशन भाटापारा तथा गंतब्य स्टेशन रायपुर तथा इसी बीच आने वाले विभिन्न स्थान से आने जाने वाले लोगों को घटना का हवाला देकर लगातार पिछले 06 माह से पता तलाश किया जा रहा था कडी से कडी जोडकर पूछताछ की जा रही थी।

उक्त प्रयासों का नतीजा यह हुआ कि आज दिनांक 01/09/2021 को बच्ची को पता तलाश कर बरामद किया गया तब खुलासा करते हुए प्रार्थीया कल्याणी वर्मा ने पूरी बात बताई कि जितेन्द्र वर्मा ने पहले संतोषी वर्मा से शादी की थी जिसके वैवाहिक जीवन से तीन संतान थी। उसके बाद संतोषी बच्चो को छोडकर घर से निकल गई थी। उसके बाद जितेन्द्र वर्मा ने दूसरी शादी कल्याणी वर्मा से की और उसके दो संतान हुई। इस प्रकार जितेन्द्र वर्मा के पास कुल पांच संतान हुई जिसकी परवरिश ठीक से नही कर पा रही थी। इस कारण कल्याणी ने जितेन्द्र वर्मा को बिना बताए अपनी एक 03 माह की बच्ची को संतोषी वर्मा को दे दी। प्रार्थीया कल्याणी वर्मा ने डर के कारण अपने पति जितेन्द्र वर्मा व घर वालों को बच्ची को उसके पूर्व पत्नी संतोषी वर्मा को दे देने की बात नही बतायी थी।

कल्याणी वर्मा ने इस प्रकार झूठी एवं मनगंढत रिपोर्ट दर्ज करायी है। भाटापारा शहर पुलिस ने मामले के अंत तक पहुंचकर बच्ची को पता तलाश करके उसके माता-पिता और उसके पूरे रिश्तेदार से मिलाया है पूरे परिवार ने पुलिस के इस कार्य से खुशी और प्रसन्ता व्यक्त किये है ।

Related Articles

Back to top button