क्राइमदेश विदेश

विजय नगर गोलीकांड का शिकार और आखिरी गवाह बनी तमन्ना आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई

विजय नगर में हुए गोलीकांड का शिकार बनी तमन्ना आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। पीजीआईएमएस में उपचार के दौरान करीब रात 3:00 बजे आखिरी सांस ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। युवती की मौत के साथ ही घटना का आखिरी गवाह भी नहीं रहा।

मामले के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बाद प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप, उसकी पत्नी बबली और उसकी सास रोशनी समेत बेटी तमन्ना को किसी बदमाश ने घर में घुसकर गोली मार दी थी। दिल दहला देने वाली इस वारदात में पति पत्नी और सास की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी बेटी को आसपास के लोगों ने भी पीजीआई भर्ती कराया था। तमन्ना का तभी से उपचार चल रहा था।


शनिवार को तमन्ना को उपचार के लिए मेदांता भी ले जाया गया लेकिन वहां जवाब मिलने के बाद वापस पीजीआई भर्ती कराया गया था। उसकी हालत काफी नाजुक हो चुकी थी। इस वजह से उसकी रात को पीजीआई में मौत हो गई। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने इस मामले में सापला निवासी प्रवीण की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया हुआ है। एसआईटी मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। अभी तक आरोपितों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Related Articles

Back to top button