inh24छत्तीसगढ़

Raipur breaking – डॉक्टर को महिला ने किया ब्लैकमेल.. व्हाट्सएप मैसेज कर की 5 लाख रूपये की मांग जानिए पूरा मामला

राजधानी रायपुर में आर्थोपेडिक डॉक्टर को महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है. ये महिला मूलतः मनेंद्रगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक निखत परवीन शबरी नाम की एक महिला ने राजधानी के डॉ शंभुनाथ बनर्जी वर्मा को वाट्सअप ब्लैकमेल कर मैसेज कर 5 लाख रुपए की मांग की. पैसे न देने के एवज में किसी मामले में फंसाने की धमकी और मीडिया तक पहुंचने की भी धमकी डॉक्टर को दी. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और महिला को भी पुलिस सिविल लाइन थाने ला चुकी है.

Related Articles

Back to top button