inh24क्राइमछत्तीसगढ़

जिस जगह पे हुई थी पत्नी की मौत उसी जगह पे पति ने लगाई फांसी , पुलिस कर रही है मामले की जाँच

बालोद. खुशहाल ज़िन्दगी का सपना संजोये एक पुलिस कांस्टेबल की दुनिया तब उजड़ गई जब शादी के कुछ ही माह के भीतर पत्नी ने उसे अलविदा कह दिया। पत्नी की मौत के बाद एक माह में भी सदमे से उबर नहीं पाया और आज पत्नी के दाह संस्कार स्थल पर जाकर फांसी पर झूल गया। घटना बालोद थानाक्षेत्र के टेकापार गांव का है, जहां पुलिस कांस्टेबल मनीष नेताम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी मिली है कि 30 वर्षीय मनीष पेशे से आरक्षक था जो धमतरी जिले के बोरई थाने में पदस्थ था। घटना की जानकारी तब हुई जब कुछ लोग नदी की ओर गए थे जहां एक पेड़ पर रस्सी के सहारे मनीष का लटका हुआ शव मिला. तब पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read also – कोरोना के बाद दुनिया में आया खतरनाक नया मारबर्ग वायरस, नही है कोई उपचार, जानें लक्षण और कितना है घातक

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनीष नेताम की शादी जून माह में हेमलता नेताओं के साथ हुई थी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले 25 जुलाई को घर का काम करने के दौरान अचानक उसकी पत्नी जमीन पर गिर गई और अस्पताल ले जाने से पहले उसकी मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से आरक्षक मनीष काफी सदमे में रहता था और अपनी पत्नी के दाह संस्कार स्थल पर जाकर रोता रहता था।

Read also – ढोंगी बाबा ने महिला का कई बार किया बलात्कार, अनुष्ठान के नाम पर खेलता रहा जिस्म से, पैसे भी लिए ऐंठ

बताया जा रहा है कि 2 माह पहले हुई शादी दोनों पति-पत्नी इतने घुल मिल गए थे कि पत्नी की मौत के बाद से आरक्षक मनीष अपनी ड्यूटी पर नहीं गया था। जिस समय पत्नी की मौत हुई उस समय वह ड्यूटी कर रहा था, लेकिन जैसे ही उसे घटना की जानकारी हुई वह दौड़ कर अपने घर आ गया और तब से लेकर अपने गांव टेकापार में ही रह रहा था। बालोद थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया है मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है जिसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button