
दुर्ग. चरोदा स्थित जैन मंदिर से लापता बच्ची रात 12.30 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन में मिली। दुर्ग पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए सोशल मीडिया में उसकी फोटो वायरल की थी, जिसके बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन में उसके मिलने से परिजन व पुलिस ने राहत की सांस ली।
Read also – छत्तीसगढ़: धूमधाम से मनाया जा रहा हरेली का त्यौहार, मुख्यमंत्री करेंगे बैलों की पूजा
कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली देशना जैन के चाचा नितेश जैन ने बताया कि रोज की तरह दशना साइकिल से जैन मंदिर गई थी, लेकिन काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर परेशान परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। बच्ची के लापता होने पर सक्रिय हुई पुलिस ने पतासाजी शुरू की, और सीसीटीवी फु टेज खंगालने लगी। मंदिर से निकलने के बाद सागर होटल के पास सीसीटीवी में दशना का फुटेज नजर आया।
Read also – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण अब दूरदर्शन से भी
एएसपी संजय ध्रुव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इसके साथ सभी पब्लिक प्लेस में पुलिस ने जांच की। तभी रेलवे स्टेशन से खबर आई कि बच्ची सही-सलामत मिल गई है। बच्ची के सकुशल मिलने पर परिजनाें ने दुर्ग पुलिस और उन लोगों का शुक्रिया अदा किया है जो ढूंढने में लगे हुए थे. नितेश ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया में भी तस्वीरें वायरल की गई थी. एएसपी संजय ध्रुव ने कहा, बच्ची को सही सलामत ढूंढ लिया गया है।



