कुश अग्रवाल बिलाईगढ़. बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पवनी में एक कलयुगी बेटे ने गैंती से अपनी माँ की हत्या कर दी । इलाके में इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
Read also – भाजपा भी बिना चेहरा के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर, रमन सिंह के चेहरे से किनारा कर दिया है: शैलेष नितिन त्रिवेदी
पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पवनी में रहने वाले जोहन साहू ने बीती रात तीन से चार बजे के बीच घर पर सो रहे माँ धनकुंवर बाई की गैती से हत्या कर दी। सुबह परिजन खून से लथपथ शव देखा तो स्तब्ध रह गए।
Read also – छत्तीसगढ़: इंडियन आइडल के सेट पर सहदेव की जबरदस्त एंट्री, सेट पर चढ़ा बसपन के प्यार का खुमार
घटना की सूचना ग्राम के सरपंच और कोटवार को दी गई। सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुटी है। आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।




