inh24छत्तीसगढ़

बिलासपुर ब्रेकिंग – एक युवक की धारदार हथियार से हत्या, चेहरे और शरीर को गोदा दलदल में फंसा मिला शव जांच में जुटी पुलिस जानिये पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक का शव सोमवार सुबह दलदल में फंसा हुआ मिला। उसके चेहरे और शरीर पर घाव के कई निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वारदात सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

READ ALSO – राजधानी में बढ़ती जा रही है अपराध , पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 49 हजार रूए की लूट

जानकारी के मुताबिक, मोपकाखार क्षेत्र में सोमवार सुबह निकल रहे लोगों की नजर दलदल में एक शव पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त मस्तुरी के किरारी निवासी पुष्पेंद्र ठाकुर उर्फ अलकु के रूप में हुई है। उसकी मां BSNL ऑफिस में कार्यरत हैं। युवक यहां राजकिशोर नगर में किराए के मकान में रहता था।
देर रात युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि मोपकाखार का इलाका शाम होते ही सुनसान हो जाता है। युवक को लेकर कोई गुमशुदगी भी दर्ज नहीं थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button