मनोरंजन

TV show off-air- टीवी दर्शकों को बड़ा झटका, बंद हो रहे हैं यह 5 टीवी शो यहां पढ़ें पूरी खबर…

मुंबई – टीवी दर्शकों को बड़ा झटका लगने वाले है.एक बार फिर कुछ टीवी सीरियलों पर ताला लगाया जा रहा है। इनमें कुछ वो शोज शामिल हैं जो चंद महीने पहले ही शुरू हुए थे। अभी जो टीवी शो ऑफ-एयर किए जा रहे हैं, उनमें से कुछ दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं और कहानी भी एकदम हटकर है।

पॉप्युलर टीवी शो ‘तुझसे है राब्ता’ 31 जुलाई को ऑफ-एयर हो रहा है। 29 जुलाई को इस शो का आखिरी एपिसोड शूट किया गया। 3 साल तक चले इस शो में रीम शेख और सहबान आजिम लीड रोल में नजर आए और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो का आखिरी एपिसोड शूट करने के बाद पूरी टीम ने एक साथ कई यादगार तस्वीरें क्लिक करवाईं।

टीवी शो ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ भी बंद होने वाला है। हमारी वाली गुड न्यूज’ अगस्त के आखिर में ऑफ-एयर हो जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी तक शो की कास्ट को कुछ भी पता नहीं है। यह शो 20 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था। ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ में जूही परमार, शक्ति आनंद और सृष्टि जैन लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसी सास के बारे में है जो अपने ही बेटे के लिए सरोगेट मदर बनती है।

कुछ महीने पहले ही शो में लीप दिखाया गया था, जिसके बाद जूही परमार डबल रोल में नजर आ रही हैं। शो के ऑफ-एयर होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर जूही परमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। फिलहाल वह और पूरी टीम शूट कर रही हैं और आने वाले एपिसोड में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

पूजा गौर और अरहान बहल स्टारर ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ को लेकर भी ऐसी भी खबर आ रही है। पहला सीजन जबरदस्त हिट रहा था और इसलिए दूसरे सीजन से भी बहुत उम्मीदें रही थीं। मार्च 2021 में लॉन्च किया गया यह शो 4 महीने में ही बंद हो रहा है। शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि रेटिंग के मामले में दूसरा सीजन अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाया। शो को मजेदार बनाने के लिए कई ट्रैक और ट्विस्ट लाए गए, पर कोई फायदा नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि यह अगस्त के पहले हफ्ते में ऑफ-एयर हो जाएगा। हालांकि अभी इस बारे में प्रड्यूसर राजन शाही की तरफ से कुछ भी स्टेटमेंट नहीं आया है।

रुबीना दिलैक और काम्या पंजाबी स्टारर टीवी शो ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ के भी ऑफ-एयर होने की चर्चा हो रही है। ‘शक्ति’ पर ‘बिग बॉस 15’ की गाज गिरने वाली है। यानी इसे सलमान खान के रियलिटी शो के कारण बंद किया जा रहा है।

हालांकि अभी कुछ कन्फर्म नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा जोरों पर है कि इसे अगस्त या सितंबर में बंद किया जा सकता है। ‘बिग बॉस 15’ के स्लॉट के लिए आने वाले टाइम में कई टीवी शोज के टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा और कुछ बंद भी किए जा सकते हैं। कॉमेडी शो ‘तेरा यार हूं मैं’ के भी बंद होने की खबरें आ रही हैं। 31 अगस्त 2020 में लॉन्च किए गए इस शो को अगस्त 2021 में ऑफ-एयर कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button