देश विदेश

रातों रात बना अमीर, पल भर में बदली इस शख्स की किस्मत, खुदाई के दौरान मिला……

कोलंबो। एक घर में कुएं की खुदाई के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा नीलम मिल गया। श्रीलंका की अथॉरिटीज ने ये दावा किया है।

बेशकीमती पत्‍थरों का व्‍यापार करने वाले एक कारोबारी ने बताया कि यह बेशकीमती नीलम का पत्‍थर एक व्‍यक्ति को उसके घर के पीछे कुएं की खुदाई के दौरान अचानक मिला है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस नीलम के पत्‍थर की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ डॉलर है।

विशेषज्ञों ने इस नीलम के पत्‍थर को सेरेंडिपिटी सैफायर नाम दिया है। यह करीब 510 किलो वजनी है और 25 लाख कैरेट का है।इस नीलम पत्‍थर के मालिक डॉ. गमागे ने बताया है कि जो व्‍यक्ति उनके यहां कुआं खोद रहा था, उसने खुदाई के दौरान उन्‍हें जमीन के नीचे कुछ बेशकीमती पत्‍थर दबे होने की जानकारी दी थी। बाद में वे लोग इस बड़े पत्‍थर को निकालने में सफल रहे.

Related Articles

Back to top button