क्राइमदेश विदेश

मोबाइल शॉप में युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पुछताछ

जोधपुर। शहर के एक पुलिस थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मोबाइल की दुकान पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दुकानदार और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। किशोरी की तरफ से दो दिन पहले ही पुलिस में इसकी प्राथमिकी दी गई थी। एसीपी लाभूराम चौधरी ने बताया कि दो दिन पहले 17 साल की एक किशोरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें उसने बताया कि वह एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइल ठीक करवाने गई थी। तब दुकानदार और उसके साथी ने दुकान में बंधक बनाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया था।

एसीपी चौधरी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अब दुष्कर्म के आरोप में बालेसर के सुरणी हाल आरती नगर डीपीएस चौराहा के पास में रहने वाले सहीराम विश्रेाई और बालेसर के खुडियाला निवासी दुकानदार पुखराज को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button