
गिरीश गुप्ता गरियाबंद राजिम- पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. आनंद छाबडा के आदेशानुसार राज्य में महिला संबंधी अपराध की रोकथाम करने लगातार दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक महोदया पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संतोष महतो, सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 166/21 धारा 458,366,354,34 भादवि 10 लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण् अधिनियम 2012 के मामले में दिनांक 19-07-2021 को आरोपियेा द्वारा प्रार्थिया पीडिता का हाथ पकडकर खीच कर उसके घर के छत में ले जाकर उसके शरीर सिना को छुने लगे प्रार्थिया के मना करने व चिल्लाने पर भाग गये।

पीडिता के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया था। प्रकरण में जानी पटेल व विधि संघर्ष्रत आरोपी को आज दिनांक 19-07-2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर उपजेल गरियाबंद दाखिल किया गया व 01 आरोपी दुर्जन साहू पिता लीलाराम साहू उम्र 23 साल साकिन रावड थाना राजिम घटना दिनांक से फरार है जिसे आज दिनांक 22-07-2021 को गरियाबंद से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर उपजेल गरियाबंद दाखिल किया गया




