Bollywood: कपड़े उतार कर दें ऑडिशन- राज कुंद्रा, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई : पोर्न फिल्म बनाने और ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए लोगों को परोसने के आरोप में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, दूसरी ओर राज कुंद्रा को लेकर कई अहम खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि फरवरी के महीने में जब राज कुंद्रा का नाम इस मामले में सामने आया था उस दौरान एक्ट्रेस सागारिका शोना सुमन ने भी बिजनेसमैन पर आरोप लगाए थे और उन्हें इस बिजनेस का मास्टरमाइंड बताया था।
दरअसल एक्ट्रेस सागारिका शोना सुमन ने फरवरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर सागारिका शोना सुमन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सागारिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज कुंद्रा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसकी वजह ये है कि इस रैकेट में बहुत सारे लोगों की लाइफ खराब हो रही है।