
जशपुर जिले के कुनकुरी थाना में एक युवक के द्वारा दूसरे युवक का शारिरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. दरअसल पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है दोनों युवक एक साथ पढ़ाई कर रहे रहे थे उसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया. दोनो का प्रेम इस कदर बढ़ गया कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. शादी करने के बाद नारायणपुर थाना के चराईडांड़ में किराया का मकान लेकर दोनों साथ मे पति पत्नी की तरह रहने लगे. लेकिन लगभग डेढ़ साल बाद दोनों अलग हो गए. पत्नी के रूप में रह चुके युवक ने कुनकुरी थाना आकर दुष्कर्म करने का शिकायत दर्ज कराया है।
Read Also – छग – ऐसा गांव जहां वैक्सीन का नाम लेते ही लोग लगते हैं भागने, जोर दिया तो लाठी लेकर आते हैं मारने, अफवाह कि वैक्सीन से हो जायेंगे नपुंसक या मर जायेंगे
पत्नी के रूप में रहा युवक ने पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराया है कि आरोपी सत्यनारायण यादव उम्र 20 साल ने मुझे अपनी पत्नी की तरह घर मे रखा और बाहर निकलने के लिए मना करता था साथ ही मुझे महिला की लिबास में भी रहने को मजबूर किया और महिलाओं की तरह घर का कामकाज करवाता था. तंत्र मंत्र करने का भी धमकी देता था जिससे मैं डर गया था. जब उसने मुझे छोड़कर भागा उसके बाद भी मुझे कुछ नही हुआ तब मैं थाना आकर शिकायत दर्ज कराया हु।
Read Also – जशपुर – चचेरे चाचा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार, नहाने गई थी नाबालिग वहीं किया दुष्कर्म
इस मामले में जब हमने थाना प्रभारी भास्कर शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि पत्नी के रूप में रह चुका युवक ने आरोपी सत्यनारायण यादव के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जिस पर कुनकुरी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आप्रकृतिक सेक्स करने के आरोप में 377 के तहत मामला दर्ज कर फरार युवक की पतासाजी की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।