मनोरंजन

7 साल के बच्चे ने फिल्म पीटते देखा सोनू सूद को तो तोड़ डाली टीवी, सोनू ने ट्वीट कर दिया मजेदार रिएक्शन

सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा बनकर महामारी के दौर में सबकी मदद करते दिखाई दिए हैं। जिसके लिए उन्हें देशभर के लोगों की दुआएं और तारीफें मिली हैं। वहीं, हर उम्र के लोग उनके जबरदस्त फैन बन गए हैं। फिल्मों में अकसर विलेन के किरदार में दिखाई देने वाले सोनू, रियल लाइफ हीरो हैं। यही कारण है कि हाल ही में सोनू का ऐसा नन्हा फैन सामने आया है, जो फिल्मों में सोनू को पिटते हुए देखकर बुरी तरह नाराज हो गया। इस फैन ने गुस्से में अपनी टीवी ही तोड़ डाली।

Read Also – अनुपमा और काव्या के बीच आर और पार का मुकाबला, पाखी और समर की होगी लड़ाई

सोनू सूद ने हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो रीट्वीट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक बच्चा टीवी पर फिल्म देख रहा था, इस दौरान फिल्म में विलेन का किरदार में सोनू को जब हीरो पीटने लगा तो सोनू के फैन को बुरी तरह गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में अपने घर की टीवी तोड़ डाली। इस वीडियो में टूटी हुई टीवी भी दिखाई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये 7 साल का बच्चा सोनू सूद का बहुत बड़ा फैन है। यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-

Read Also – बॉलीवुड की दुनिया मे बिना शादी के प्रेग्नेंट हुईं फ़िल्मी सितारे, जानिये कौन कौन हैं-

वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘अरे अपनी टीवी मत तोड़ो, उसके पिता मुझसे दूसरी टीवी खरीदने के लिए कहेंगे’। इस वीडियो पर सोनू सूद का रिएक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस पोस्ट पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और यही कारण है कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button